एसबीआई ने दो का एक ही खाता खोला, पहला डालता रहा, दूसरा निकालता रहा


मध्यप्रदेश के भिंड में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। भिंड जिले के आलमपुर की एसबीआई शाखा ने गलती से दो लोगों का एक ही बैंक खाता खोल दिया। जिसके बाद एक खाताधारक पैसे डालता रहा और दूसरा उन्हें निकालता रहा। पैसे निकालने वाले को लगता रहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से किया चुनावी वादा पूरा कर दिया है। इसी लिए पीएम मोदी खाते में पैसे डाल रहे हैं। 
दरअसल, रूरई गांव के रहने वाले हुकुम सिंह और रोनी गांव के रहने वाले हुकुम सिंह, दोनों ने आलमपुर ब्रांच में खाता खुलवाया। खाता खोलने वाले बैंक अधिकारी ने गलती से पासबुक में सिर्फ फोटो अलग-अलग लगाई बाकि दोनों का पता और खाता नंबर एक ही दे दिया। इस गलती की वजह से एक खाते के दो मालिक हो गए।
खाता खुलवाने के बाद रूरई का हुकुम सिंह कुशवाहा काम करने के लिए हरियाणा चला गया। वहां से वो पैसे कमाकर खाते में जमा करवाता रहा और रोनी गांव का हुकुम सिंह बैंक पहुंचकर पैसे निकालता रहा। पूरे छह महीने तक वो पैसे निकालता रहा। छह महीनों में पैसे डालने वाले हुकुम सिंह के खाते से दूसरे हुकुम सिंह ने 89 हजार रुपये निकाल लिए।
मामला तब प्रकाश में आया जब रूरई गांव वाले हुकुम सिंह को जमीन खरीदनी थी और वो पैसे निकालने के लिए बैंक पहुंचा। जब उसे पता चला कि उसके खाते में सिर्फ 35 हजार रुपये बचे हैंतो उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। उन्होंने बैंक कर्मियों से इसकी शिकायत की लेकिन उन्होंने मामले को दबाने की कोशिश की। मामला खुल जाने पर बैंक मैनेजर ने कहा है कि उसके पैसे उसे दे दिए जाएंगे। 
उधर पैसे निकालने वाले हुकम सिंह ने कहा कि मेरा खाता था, उसमें पैसे आए। मैं सोच रहा था मोदीजी पैसा दे रहे हैं तो मैंने निकाल लिए। हमारे पास पैसा नहीं था, हमने घर में काम करवाया है  इसीलिए पैसे निकाल लिए।