इतिहास रचने के करीब मयंक अग्रवाल, दूसरे टेस्ट में तोड़ सकते हैं महारिकॉर्ड,

बांग्लादेश की टीम इस समय भारत दौरे पर है जहां पर दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश को एक पारी और 130 रन से हरा दिया। और अब भी सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 22 नवंबर से खेला जाएगा।यह मैच दोपहर 1:00 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। यह दोनों टीमों के बीच पहला डे नाइट टेस्ट मैच होगा। इस मैच में भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के ऊपर सबकी नजरें रहेंगे। जिस तरह से उन्होंने पहले टेस्ट मैच में बल्लेबाजी की थी।ऐसे में उन से दूसरे टेस्ट मैच में भी एक धमाकेदार पारी की उम्मीद की जा सकती है। मयंक अग्रवाल अगर दूसरे टेस्ट मैच में 34 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे, वह इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।मयंक अग्रवाल ने साल 2019 में अब तक खेले 7 टेस्ट मैचों की 10 पारियों में 74.00 की औसत से 740 रन बना चुके हैं। इस दौरान मयंक अग्रवाल ने 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं।इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं स्टीव स्मिथ जिन्होंने 4 मैचों की 7 पारियों में 774 रन बनाए हैं। दूसरे स्थान पर है मयंक अग्रवाल 740 रन, तीसरे स्थान पर बेन स्टोक्स 627 रन, चौथे स्थान पर अजिंक्य रहाणे 591 रन, पांचवें स्थान पर डी कॉक 584 रन।