त्रिवेणी संगम पर चल रहा है 11 दिवसीय  प्रवचन और यज्ञ


उज्जैन।प्रवचन कर्ता साहेब दयाल जी दास महाराज ने विशेष बातचीत में बताया की विश्व रिक्शा परम संत परम पूज्य बाबा जयगुरुदेव जी महाराज ने घोषणा की थी कि "कलयुग में कलयुग   जाएगा,कलयुग में सतयुग आएगा" इस हेतु परम पूज्य बाबा जयगुरुदेव जी महाराज ने सतयुग आगमन तीन महायज्ञ क्रमशः श्री अयोध्या धाम राम जन्म भूमि उत्तर प्रदेश अहमदाबाद साबरमती गुजरात एवं बनारस बाबा विश्वनाथ नगरी गंगा घाट  उत्तर प्रदेश में संपन्न किया है सतयुग आगमन से पहले सतयुग आगमन की चौथी महायज्ञ होना है।सतयुग आगमन तीसरी महायज्ञ के बाद परम संत परम पूज्य बाबा जयगुरुदेव जी महाराज ने घोषणा की थी जब चौथी यज्ञ होगी इस अवसर पर सतयुग आगमन की तारीख की घोषणा करूंगा इसके बाद 18 मई 2012 को परम पूज्य अनामी महाप्रभु ने नरलीला कर दिया और चौथी यज्ञ होनी अभी बाकी है।बाबा साहिब दयाल जी दास ने कहा कि संतों की वाणी आकाटय होती है चौथी यज्ञ जल्दी हो सतयुग आए इसलिए परम पूज्य बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के आध्यात्मिक पुत्र होने के नाते तीर्थ नगरी अवन्तिका में अति विशिष्ट प्रार्थना महायज्ञ का आयोजन शुरू किया गया है इस 11 दिवसीय महायज्ञ और प्रवचन के माध्यम से प्राणी मात्र में सद्भावना बड़े और लोग मांसाहार को छोड़कर शाकाहार की ओर अग्रसर हो।