नए साल पर रेल यात्रियों को झटका, रेलवे ने किराए में एक से लेकर 4 पैसे प्रति किलोमीटर तक बढ़ोतरी की

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने रेल किरायों में बढ़ोतरी की है। रेलवे के आदेश के मुताबिक, पैसेंजर के बेसिक किराए में बढ़ोतरी की गई है. नॉन सब-अर्बन किराए में 1पैसे/KM की बढ़ोतरी की गई है। बढ़ी हुई दरें एक जनवरी से लागू की जाएंगी। नॉन एसी ट्रेन और मेल एक्सप्रेस के भाड़े में दो पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है। वहीं एसी क्लास के भाड़े में चार पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है। यह शुल्क शताब्दी और राजधानी ट्रेनों पर भी लागू होगा। रेलवे ने बताया कि उपनगरीय (सब-अर्बन) भाड़े में वृद्धि नहीं की गई है। आदेश में कहा गया है कि जो टिकट पहले से बुक कर लिए गए हैं उसपर बढ़े हुए किराए का आदेश लागू नहीं होगा। यानि एक जनवरी से पहले आपने टिकट बुक किया है तो आपको बढ़ा हुआ किराया नहीं देना होगा। रेलवे ने कहा कि आरक्षण (रिजर्वेशन) शुल्क और सुपरफास्ट चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है। एसी क्लास में 4 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है। यानि एक हज़ार किलोमीटर की यात्रा पर रेल टिकट पर अब 40 रुपए +जीएसटी अधिक देना होगा। स्लीपर क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि की गई है।