घर घर जाकर  रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए किया औषधि का वितरण 


उज्जैन। बुधवार को भी आयुर्वेद महाविद्यालय की चिकित्सा शिक्षक एवं चिकित्सा अधिकारी द्वारा वार्ड क्रमांक 25 में पार्षद   डॉ योगेश्वरी राठौर के सहयोग से स्थानीय निवासीयो  को औषधि का वितरण किया गया, बनाई गयीं 10 टीमो द्वारा संशमनी वटी एवं त्रिकटु चूर्ण का वितरण किया गया। मध्यप्रदेश शासन आयुष विभाग एवं मुख्यमंत्री  के निर्देश अनुसार उक्त कार्यक्रम को आयुर्वेद महाविद्यालय प्रधानाचार्य आयुर्वेद महाविद्यालयीन चिकित्सालय के आरएमओ हेमंत  मालवीय एवं अधीक्षक ओ पी शर्मा ने बताया कि शासन से जैसी औषधियां मिलती जाएगी हम समस्त वार्डों में वितरित  करते जाएंगे, डॉक्टर जेपी चौरसिया ने यह बताया है कि आगे भी यह कार्यक्रम चलता रहेगा आज  वार्ड क्रमांक 25 मै टीम लीडर  के निर्देशन में सफलतापूर्वक कार्य किया गया, वार्ड क्रमांक 25 के टीम लीडर डॉक्टर प्रकाश जोशी उनके सहयोगी उमेश सिंह, तारामणि जैन, डॉक्टर तनवीर, डॉ  लखन त्रिवेदी, वार्ड क्रमांक 25 के दूसरे टीम लीडर डॉक्टर लाखन सिंह से डॉ निर्मला कुशवाहा, डॉ हर्ष पस्तोर, डॉक्टर जितेंद्र जैन, डॉ राजेश उईके, डॉ सुनीता मंडलोई, डॉ अनूभा जैन,  टीम लीडर  डॉ जितेंद्र जैन द्वारा सराहनीय कार्य किया गया। वार्ड 25 की पार्षद  डॉक्टर योगेश्वरी राठौड़ द्वारा प्रधानाचार्य से पुनः अनुरोध किया गया कि लगातार वार्ड में औषधि का वितरण किया जाय उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉक्टर प्रकाश जोशी द्वारा दी गई।