गुड्डू के कांग्रेस ज्वाइन करते ही तुलसी सिलावट और सज्जन सिंह वर्मा ने दिया यह बयान

उज्जैन। प्रेमचंद गुड्डू  के कांग्रेस में शामिल होने के बाद सांवेर सहित  प्रदेश की राजनीति में हलचल बढ़ गई है। सभी के बयान अब बदलते नजर आ रहे हैं, जहां पहले कांग्रेस से ही गुड्डू का विरोध उज्जैन व आस पास हो रहा था वहीं अब गुड्डू समर्थक एक बार फिर कांग्रेस में उनके आने की खुशी मना रहे हैं


तुलसी सिलावट ने कहा


 कांग्रेस छोड़ भाजपा में गए तुलसी सिलावट  ने भी प्रेमचंद गुड्डू के एक बयान के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कह दिया कि सिंधिया जी के बारे में  कोई भी टिप्पणी करने के लिए  दूसरा जन्म लेना पड़ेगा ।


 वर्मा ने  कहा


  सज्जन सिंह वर्मा ने प्रेमचंद गुड्डू के कांग्रेस में शामिल होने के बाद अपने सुर बदलते हुए कहा कि गुड्डू सिंधिया से प्रताड़ित होकर  कर बीजेपी में शामिल हुए थे और अब  जब  सिंधिया ही बीजेपी में आ गए हैं तो गुड्डू ने कहा कि मेरा वहां रहना उचित नहीं है वैसे भी   कांग्रेस गुड्डू की मातृ संस्था है इसलिए  वह अपनी संस्था में आकर इसे ही और अधिक मजबूत बनाने के लिए कार्य करने को तैयार  होकर एक बार फिर टक्कर देने को  मैदान में आ गए हैं। है।