मॉर्निंग वॉक पर निकले जिम संचालक की हत्या, बच्चों के सामने गोलियों से भूना

दिल्ली/गुरुग्राम। 21 मार्च की रात 12 बजे से जारी लॉकडाउन में ढील देने के बाद से ही बदमाशों के हौसले भी बढ़ गए हैं। आलम यह है कि बदमाश अब लूट-चोरी के बाद अब हत्या जैसी वारदात को भी अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम जिले के मानेसर इलाके का है। यहां पर एक जिम संचालक की सोमवार सुबह मोटरसाइकिल सवार 3 बदमाशों ने उस समय गोलियों से भूनकर हत्या कर डाली, जब वह अपने बच्चों के साथ सुबह की सैर पर निकला था।


मूलरूप से दिल्ली का रहने वाला था जिम संचालक


हैरत की बात है कि जिम संचालक को पार्क में सरेआम उसके बच्चों के सामने ही गोलियों से भून दिया। जान गंवाने वाले जिम संचालक का नाम मनजीत है, जो मूलरूप से दिल्ली का रहने वाला था, लेकिन काफी समय से वह नौरंगपुर रोड पर जिम चलाता था।


सोमवार सुबह हुई हत्या की वारदात


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गुरुग्राम के मानेसर इलाके में जिम संचालक मनजीत अपने बच्चों के साथ पार्क में टहल रहा था। इस दौरान वह अपने बच्चों से बीच-बीच में बातचीत भी कर रहा था। इस बीच एक मोटरसाइकिल पर आए तीन बदमाशों ने मनजीत पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। वहीं, सूचना पर पहुंची  पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही जांच तेज कर दी है। बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें भी बना दी गई हैं।


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बदमाश बेखौफ होकर वहां पर आए और उन्होंने बच्चों के सामने ही पिता मनजीत को गोलियों से भून डाला। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि बदमाश कई दिनों से मनजीत की हत्या के लिए इलाके की रेकी भी कर रहे होंगे। 


जेल भी जा चुका है मनजीत


बताया जा रहा है कि यूं तो मनजीत की कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं है, लेकिन वह एक बार जेल भी जा चुका है। वह जेल क्यों  गया? इस बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं, पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हत्या की वजह रंजिश या फिर पैसों के लेन-देन का विवाद भी हो सकता है।