महाकाल सवारी मार्ग परिवर्तन को लेकर शिवसेना ने दिया ज्ञापन

। आज शिवसेना संगठन उज्जैन द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा लिए गए सवारी मार्ग परिवर्तन निर्णय पर पुनर्विचार की मांग करते हुए कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर संदीप श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा। शिवसेना ने मांग कि है कि आगामी 6 जुलाई से सावन-भादो मास में निकलने वाली महाकालेश्वर की सवारी बरसों पूर्व से परंपरागत मार्ग से निकलती है। परंतु इस बार महाकाल मंदिर प्रबंध समिति एवं जिला प्रशासन द्वारा सवारी मार्ग परिवर्तन का जो निर्णय लिया वह गलत है। जिसकी वजह से लाखों श्रद्धालुओ को असुविधा एवं परेशानी का सामना करना पड़ेगा। शिवसेना की मांग की है कि श्री महाकालेश्वर की सवारी परंपरागत मार्ग से निकाली जावे ताकि श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना ना करना पड़े। प्रशासन जल्द निर्णय लेकर महाकाल सवारी मार्ग परंपरागत करें अन्यथा शिवसेना पुरजोर विरोध करेगा। ज्ञापन के दौरान जिला प्रमुख धीरज सिंह ठाकुर, अविनाश गुरु, रेखा जायसवाल, महानगर प्रमुख लक्ष्मण पटेल, मीडिया प्रभारी बबलू गोस्वामी, रत्नेश जायसवाल, दीपक पवार, राजू देवड़ा, रवि रायकवार आदि उपस्थित थे।