कोरोना का असर : विजयादशमी महोत्सव इस बार प्रतीकात्मक रूप से बनेगा

उज्जैन।  कोरोना के चलते इस बार लगभग सभी पर्वों पर उसका असर दिखाई देगा, जहां नवरात्र में भी बड़े आयोजनों पर सरकार की नजर रहेगी वहीं  इस बार विजयादशमी महोत्सव, दशहरा मैदान और कार्तिक मेला प्रांगण में प्रतीकात्मक रूप में  मनाया जाएगा।


शनिवार को दशहरा महोत्सव समिति के अध्यक्ष ओम अमरनाथ खत्री एवं विजयादशमी महोत्सव समिति के सचिव चेतन यादव ने संयुक्त रुप से प्रेस से चर्चा में बताया कि इस बार 57 वा स्वर्गीय लाला अमरनाथ स्मृति दशहरा महोत्सव एवं 35 वा स्वर्गीय प्रेम नारायण यादव स्मृति विजयादशमी महोत्सव प्रतीकात्मक रूप से मनाया जाएगा। श्री खत्री ने बताया कि आयोजन स्थल पर इस बार रावण दहन केवल प्रतीकात्मक रूप से किया जाएगा, सुरक्षा की दृष्टि से शहर के नागरिकों को आयोजन स्थल पर आने की मना ही रहेगी। इन दोनों प्रतीकात्मक रावण दहन का कार्यक्रम शहर में लाइव प्रसारित किया जाएगा जिससे शहरवासी दशहरा महोत्सव का आनंद घर बैठे ही ले सकेंगे और कोरोना से भी बचे रहेंगे, श्री खत्री और श्री यादव ने शहरवासियों से इस बार के आयोजन में सहयोग करने की अपील की है ।


दशहरा महोत्सव समिति में के समन्वयक समन्वयक डॉक्टर प्रकाश रघुवंशी ने बताया कि महामारी के कारण इस बार आतिशबाजी भी प्रतीकात्मक रूप में होगी तथा भगवान श्री राम लक्ष्मण की सवारी भी नहीं निकाली जाएगी। इस अवसर पर दशहरा महोत्सव समिति के सदस्य मनीष शर्मा शिवा ओम खत्री, सुरेंद्र सिंह अरोरा कैलाश विजयवर्गीय, रॉबिन चोपड़ा, प्रेस क्लब अध्यक्ष विशाल सिंह हाडा एवं डॉ हरीश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।