राहुल को न्याय दिलाने कांग्रेस आयी आगे, सरकार से एक करोड़ रुपए मुआवजे की रखी मांग

उज्जैन। उज्जैन पुलिस की बर्बरता पूर्वक पिटाई से हुई युवक की मौत को लेकर अब कांग्रेस पार्टी आगे आई है रविवार को मृतक युवक के परिजनों एवं अन्य जानकारी के आधार पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विवेक गुप्ता व राजेश तिवारी ने  प्रेस वार्ता में बताया कि 8 अक्टूबर को बिजली चोरी में थाना नीलगंगा मैं बंद ग्रामीण साथी सुभाष के जमानत करवाने राहुल सिंह पिता विनोद दीक्षित गांव सुलेमान  मुंडला नीलगंगा थाना गया था वहीं पर लॉकअप में 2 कैदियों को पानी की बोतल देने तथा सुभाष के मोबाइल को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने राहुल को लॉकअप में बिठा लिया तथा करीब 1 घंटे की राहुल को पीटा गया और करीब 1 घंटे बाद उसे छोड़ दिया जिसे लेकर काजोल सुभाष घर के लिए निकल गया लगभग 15 मिनट के बाद ही मार्ग में गोंदिया फाटे पर राहुल की अचानक तबीयत खराब हो गई  और वह खून की उल्टी करने लगा और गिर गया जहां उसकी मौत हो गई इसके बाद घर वालों को इसकी जानकारी दी गई जब की जानकारी पुलिस को हुई तो उसका पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में पराया वहीं राहुल के भाई ने राहुल के शरीर पर नीले निशान गंभीर चोट होने की जानकारी लगने पर पुलिस की मार से मृत्यु हुई ऐसा बताया जिसके बाद अन्य जानकारियों के आधार पर  कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल है राहुल सिंह के परिवार से मुलाकात की और उसे न्याय दिलाने की बात के साथ ही परिवार को एक करोड रुपए का मुआवजा देने की मांग की सरकार से की है  इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व  विधायक डॉ बटुक शंकर जोशी शहर अध्यक्ष महेश सोनी चेतन यादव सुरेंद्र मरमट विक्की यादव रवि राय आदि कांग्रेसी  उपस्थित थे।