नेमावर हत्याकांड की हो सीबीआई जांच, युवा कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन


  उज्जैन/ नेमावर में दबंगों द्वारा नाबालिक लड़कियों सहित एक पूरे परिवार को मारकर खेत में दफना दिया गया व जुर्म को छुपाने के लिए नमक व यूरिया का उपयोग कर शव को गलाने की जानकारी भी सामने आई है तथा बच्चियों के बलात्कार की समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी लगी यह एक अत्यंत दुखद घटना है । युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष भरत शंकर जोशी व विधानसभा अध्यक्ष दीपेश जैन के नेतृत्व में पिपली नाका चौराहे पर राजीव गांधी की प्रतिमा के सामने दिवंगत परिवार को श्रद्धांजलि दी गई व पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर के माध्यम से जीवाजीगंज थाना प्रभारी गगन बादल को दीया ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि इस जघन्य हत्याकांड के दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो तथा भाजपा सरकार द्वारा पक्षपात तरीके से कार्यवाही की जा रही है क्योंकि आरोपी भाजपा एवं आर एस एस से जुड़े हुए हैं इसलिए उन्हें बचाने की कोशिश स्थानीय विधायक व भाजपा के लोगों द्वारा की जा रही है युवा कांग्रेस मांग करती है पूरे घटनाक्रम की सीबीआई जांच हो व दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ज्ञापन का वाचन राहुल गहलोत पटेल द्वारा किया गया । जानकारी देते हुए युवा कांग्रेस महासचिव योगेश साद ने बताया कि इस अवसर पर ललित मीणा , सैय्यद बिलाल , शहीद लाला , आलम लाला , अर्पित यादव यशवंत चौहन , विशु यादव,  अभिषेक देवड़ा , इशाक पठान , मुख्तार हुसैन खलवाल , वीरेंद्र गहलोत,  जितेंद्र डांगरे , सोहेल अहमद ,नदीम शाह, जुबेर मेव, राजा ठाकुर ,शरीक मस्तान, सुमित पोरवाल , शुभम लोदवाल , लालू पीलिया जमील अहमद कुरेशी ,नवीन बल्दिया, नवीन अगरकर ,अर्जुन नरवाले ,सागर गुंजल , इशांत राजपूत ,प्रीतेश सोलंकी , अवधेश यादव , योगेश दायमा आदि उपस्थित थे ।