महामारी कोरोना में सेवा देने वाले डाक्टर्स होंगें सम्मानित

 भारत विकास परिषद विक्रमादित्य का चिकित्सा सेवा सम्मान 30 जुलाई को

उज्जैन। भारत विकास परिषद विक्रमादित्य 30 जुलाई को स्थानीय पाटीदार हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के सहयोग से उज्जैन, इंदौर, नागदा व अमलतास हॉस्पिटल देवास के 200 डॉक्टर्स व स्वास्थ्यकर्मियों का सम्मान करेगी। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संयोजक डॉ. अजय मंडलोई, डॉ. शरद गोवा एवं डॉ . विजय पाटीदार ने बताया कि स्थानीय पाटीदार हॉस्पीटल में राष्ट्रीय संत बालयोगी श्री उमेशनाथजी महाराज के पावन-सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवंतिका यूनिवर्सिटी (पुणे) के रजिस्ट्रार श्री मनीष पाटील  व शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. यू. के. गुजराती होंगें।  संस्था संरक्षक भगवान शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि डॉ. रूपेश खत्री, डॉ. महेंद्र पाटीदार, डॉ. पिंकेश डफरिया, डॉ. सुनील शर्मा, राधेश्याम पाटीदार व उमाशंकर पाटीदार रहेंगें। स्वास्थ्य शिविर संयोजक डॉ. सी.पी. पाटीदार डॉ. विजय पाटील व सचिव आशीषसिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा विगत वर्ष कोरोना काल में सेवा देने वाले 250 डॉक्टर्स, 60 पत्रकार व 30 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को कोरोना योद्धा से सम्मानित किया गया। संस्था का मुख्य कार्यक्षेत्र शहरी पिछड़ी बस्तियां व ग्रामीण क्षेत्र हैं। अपने 2 साल के कार्यकाल में संस्था ने 35 स्वास्थ्य-शिविरों के माध्यम से 16526 मरीजों का निशुल्क इलाज तथा  2875 रोगियों का रु 5 लाख तक ऑपरेशन आयुष्यमान भारत के अंतर्गत सहयोगी हास्पिटलों के माध्यम से करवा कर उन्हें स्वास्थ्य लाभ दिलवाया । संस्था का सिग्नेचर प्रोजेक्ट स्वास्थ्य है और इसी कड़ी में दो असाध्य रोगों से पीड़ित दो महिलाओं का भी सफल ऑपरेशन व इलाज करवाकर उन्हें एक नई जिंदगी दिलवायी।  साथ ही संस्था सदैव पीड़ित मानवता की सेवा में अग्रसर होकर समाज के अंतिम पंक्ति के हर व्यक्ति को लाभ पहुंचाने का प्रयास करती है। इसी कड़ी में 11 स्वास्थ्य जागरूकता शिविरों के माध्यम से 8500 आयुर्वेदिक त्रिकटु चूर्ण, 18000 मास्क, 5200 सेनिटाइजर की शीशियां व 1000 होम्योपैथिक दवाई की शीशियां वितरित की गई।  कोविड -19 की गाईडलाईन का पालन करते हुए इस कार्यक्रम को मूर्तरूप देने में संस्था के मार्गदर्शक व सदस्य डॉ. राहुल नागर, डॉ. जितेंद्र शर्मा, डॉ. उमेश शुक्ला, डॉ. प्रवीण पण्ड्या, डॉ. समर्थ पाटीदार, डॉ. गिरधर सोनी, डॉ. बी.के. मालवीय, डॉ. आभास शर्मा, सुनील शर्मा,  आनंद श्रीवास्तव, दिनेश दिग्गज, श्याम आचार्य, श्वेता पाटील, सरिता पाटीदार, पीयूष पंड्या, मुकेश पाटीदार, भरत आडवाणी, आशीष यादव, अर्पित पुजारी, अभिषेक पाटीदार, लक्ष्मण सिंह की टीम सभी आवश्यक सुरक्षात्मक प्रयास में सहयोग कर रही है।