पंचक्रोशी यात्रा में महाप्रसादी कराएगी उज्जयनी सेवा समिति

 


25 से 29 अप्रैल तक 118 किलोमीटर लम्बी पंचक्रोशी यात्रा का आयोजन


सिर से हटाएंगे भोजन की पोटली का वजन

अनेक स्थानों पर भोजन महाप्रसादी कराएगी उज्जयनी सेवा समिति 

मक्सी/उज्जैन | उज्जयनी सेवा समिति द्वारा 25 से 29 अप्रैल तक आयोजित 118 किलोमीटर की पंचक्रोशी यात्रा में भीषण गर्मी के बावजूद सिर की पोटली में भोजन का वजन लेकर पैदल यात्रा करने वाले यात्रियों के सिर की पोटली से भोजन का वजन कम करने के उद्देश्य से पिंगलेश्वर, करोहन, अंबोदीया, जैथल, उंडासा पड़ावों पर महाप्रसादी भोजन सेवा 2019 की तर्ज पर ही आयोजित की गई है। कोरोना संक्रमण के कारण दो वर्ष तक स्थगित रही पंचक्रोशी यात्रा इस वर्ष उत्साह एवं भक्ति भाव से 25 अप्रैल से 29 अप्रैल 2022 के बीच संपन्न होगी। यात्रा में लगभग 30-35 हजार से अधिक पंचक्रोशी यात्रियों के शामिल होने की उम्मीद है। उज्जयनी सेवा समिति के संरक्षक सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी महावीरप्रसाद मानसिंगका, संयोजक घनश्याम पटेल, अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, पंचक्रोशी महाप्रसादी सेवा प्रमुख गोविंद खंडेलवाल ने बताया कि समिति द्वारा 24 एवं 25 अप्रैल को पिंगलेश्वर पड़ाव पर, 25 एवं 26 अप्रैल को करोहन पड़ाव पर, 26 एवं 27 अप्रैल को अंबोदिया पड़ाव (श्री बिल्केश्वर महादेव) पर, 27 एवं 28 अप्रैल को जैथल पड़ाव (श्री दुर्दुरेश्वर महादेव) पर, 28 एवं 29 अप्रैल को उंडासा पड़ाव पर तथा 30 अप्रैल को श्री नागचंद्रेश्वर मंदिर पर महाप्रसादी वितरण किया जाएगा। यात्रा के दौरान मुख्य पडावों के अतिरिक्त मेघदूत, नलवा, बड़वई, बोर मुंडला, कालियादेह महल एवं सिद्धनाथ पर भी महाप्रसादी भोजन सेवा की जायेगी।

वर्ष 2019 में संपन्न हुई पंचक्रोशी यात्रा में उज्जयनी सेवा समिति द्वारा मुख्य सहयोगी श्री महावीर प्रसाद मानसिंगका एवं सदस्यों के सहयोग से सभी पड़ावों पर पांचों दिन महाप्रसादी भोजन सेवा सफलता पूर्वक संपन्न की जिसमे प्रतिदिन लगभग 50 हजार धर्मालुजनों ने पांच दिनों में ढाई लाख से अधिक पंचक्रोशी यात्रियों ने महप्रसादी भोजन सेवा का सुअवसर दिया। "निस्वार्थ परमार्थ सेवा के पवित्र उद्देश्य से गठित उज्जयनी सेवा समिति विगत 25 वर्षों से उज्जैन के जिला अस्पताल में रोगी के सहयोगी को मात्र 5 रुपए में भरपेट भोजन सेवा, उज्जैन रेल्वे स्टेशन पर 22 वर्षों से जनरल कोच में बैठे यात्रियों के लिए निःशुल्क शीतल जल सेवा करने के साथ ही उज्जयनी सेवा समिति को बाबा महाकाल की प्रेरणा से वर्ष 2005-06 में श्री महाकालेश्वर अत्र क्षेत्र की शुरुआत संभागायुक्त श्री सी. पी. अरोरा, कलेक्टर तथा मंदिर अध्यक्ष श्री विवेक अग्रवाल के सानिध्य में करने का सौभाग्य प्राप्त है। उज्जयनी सेवा समिति द्वारा 2007 में इंदौर के श्री खजराना गणेश मंदिर में भी श्री गणेश जी की प्रेरणा से तत्कालीन इंदौर कलेक्टर एवं मंदिर अध्यक्ष श्री विवेक अग्रवाल के सहयोग से श्री खजराना गणेश मंदिर अत्रक्षेत्र की शुरुआत करने का सौभाग्य प्राप्त है। 2020 कोरोना संक्रमण के पहले सबसे डरावने दौर में उज्जयनी सेवा समिति द्वारा समिति संरक्षक श्री महावीर प्रसाद मानसिंगका एवं समिति सदस्यों के सहयोग से निरंतर 68 दिनों तक 15000 भोजन पैकेट्स बनवा कर निःशुल्क उज्जैन, सांवेर, इंदौर, देवास एवं मक्सी में शासन के सहयोग से वितरण सेवा की।