, 6 मई को उज्जैन में जुटेंगे देशभर के समाज बंधु

 औदीच्य ब्राह्मण समाज के संस्कार महोत्सव में होगा बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार, 

- अभा औदीच्य महासभा आयोजन में मध्यप्रदेश के अलावा गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और दिल्ली के परिवार भी होंगे शामिल

- उदासीन अखाड़ा परिसर में होगा आयोजन

उज्जैन। अखिल भारतीय औदीच्य महासभा द्वारा उज्जैन में नि:शुल्क सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन किया जाएगा। शुक्रवार 6 मई को होने वाले इस आयोजन में धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक जगत की बड़ी हस्तियां उपस्थित होंगीं। मुख्य हवन कुंड तैयार करने के लिए सात नदियों का पवित्र जल और कृष्ण सखीगौमाता का गोबर मंगवाया गया है। संस्कार महोत्सव के लिए हवन सामग्री मथुरा और प्रयागराज से लाई गई है।

औदीच्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवनारायण पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यज्ञोपवीत संस्कार के लिए हवन सामग्री और यज्ञ, हवन-पूजन के लिए उज्जैन के प्रकांड पंडित भी उपस्थित रहेंगे। सात नदियों के जल और श्रीगोपाल नस्ल की गौमाता के गोबर से मुख्य हवन कुंड तैयार करवाया जा रहा है। आयोजन में सोलह संस्कारों पर प्रवचन की शृंखला भी आयोजित की जाएगी। इसके अलावा वरिष्ठ समाजसेवियों के सम्मान के साथ बटुकों का स्वागत और चल समारोह भी निकाला जाएगा। यह आयोजन उदासीन अखाड़ा परिसर में होगा। उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय औदीच्य महासभा समाज बंधुओं के लिए नि:शुल्क सामूहिकयज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन प्रतिवर्ष करती है। कोरोना महामारी के चलते पिछले दो वर्षों से इसमें व्यवधान आ गया था।

समाज के आराध्य देव भगवान श्री गोविंद-माधव की शिक्षा स्थली उज्जैन में आयोजित किए जा रहे इस नि:शुल्क सामूहिक आयोजन संस्कार महोत्सव में मप्र कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री) शैलेंद्र शर्मा, मप्र जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री) विभास उपाध्याय, मौनी बाबा आश्रम, उज्जैन के प्रमुख संत सुमन भाई और मप्र उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश वीडी ज्ञानी अतिथियों के रूप में मौजूद रहेंगे। मालवा-निमाड़ के प्रत्येक जिले के अलावा राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और दिल्ली के समाज बंधुओं के परिवारों के बटुक यज्ञोपवित संस्कार के लिए एकत्रित होंगे।