वनवासी लीला के मंचन हेतु नाट्य दल रवाना


वनवासी लीला का आयोजन दिनांक १२, १३, १४ मई को जोबट,

उज्जैन। मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से राम कथा साहित्य में वर्णित बनवासी चरित्रों पर आधारित बनवासी लीला का आयोजन दिनांक १२, १३, १४ मई को जोबट, भभरा एवं उदसगढ़ अलीराजपुर में किया जा रहा है।  नाट्य निर्देशक ने बताया कि संस्था द्वारा भगवान राम के बाल सखा निषादराज गुह एवं केवट के प्रसंगों का मंचन निषादराज गुह  नाट्य द्वारा किया जा रहा है। जिसमें संस्था के कलाकार तनीश परमार, आर्यनपरमार, अक्षिता सिंह, पंकज आचार्य वीरेन्द्र नथानियल, विशाल मेहता, अनिल बेलीया, आरती कुशवाह, गौरांश कुशवाह, पाशवी आचार्य, गर्गि आचार्य दिव्या कृपलानी मीना खत्री जैन एवं कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी।