बिस साल बाद युवाओ के हाथ मे शहर काँग्रेस की बागडोर


खीचतान के बीच अब रवि के साथ सुरेंद्र


उज्जैन। विगत कई महीनों से शहर काँग्रेस के अध्य्क्ष के खिलाफ काँग्रेसी दिल्ली भोपाल एक कर शिकायते कर रहे है थे और शहर में कांग्रेस में अलग अलग धरने पर्दशन का दौर चल रहा था उसी को देखते हुए शहर में अब नए अध्यक्ष को नियुक्त कर कांग्रेस में फिर से जान फूंकने का काम किया है प्रेदेश काँग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ को अब देखना यह होगा कि कहा तक परिवर्तन पर खरे उतरे  । आने वाले नगरीय निकाय व जिला पचायत चुनाव तक यह नियुक्ति किस तरह काम कर काँग्रेस को मजबूती प्रदान करे व अपनी कार्य शेली पर  कितने खरे उतरे ।

जैसा कि उज्जैन शहर काँग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी  को हटाने को ले कर काँग्रेस के कई नेता व नेत्रियां ने दिल्ली भोपाल एक कर दिया था उसी का परिणाम चार छह माह के बाद शहर में अब युवा शहर अध्यक्ष रवि भदौरिया को बनाया गया। बिस साल बाद शहर कांग्रेस की बागडोर युवा नेता रवि भदोरिया के हाथ मे है वही प्रदेश कांग्रेस के सिंगल ऑर्डर पर कार्यकारी अध्य्क्ष सुरेंद्र मरमट को बना कर पार्टी में नई जान फुकने का प्रयास किया है । जिस तरह शहर अध्यक्ष की रैली व पदभार ग्रहण  में सभी वरिष्ठ नेताओं का साथ व जिला प्रभारी सज्जन सिंह वर्मा की उपस्थिति से नई ऊर्जा का संचार दिखा। वही सिंगल ऑर्डर पर कार्यकारी अध्य्क्ष सुरेंद्र मरमट की पदभार ग्रहण रैली में आकर प्रभारी सज्जन सिंह वर्मा ने उत्साह बढ़ाया ।

अब दोनी मिलकर किस तरह शहर में कांगेस को मजबूत कर व आने वाले चुनाव में नगर व जिला सरकार को बनाये ।