गरीब वर्ग को आरक्षण के लिए आज निकाली जाएगी वाहन रैली

 उज्जैन।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में कश्मीर से कन्याकुमारी तक सामाजिक समरसता  के लिए प्रत्येक जाति के  गरीब वर्ग को आरक्षण मिले की मांग को लेकर राष्ट्रीय रथयात्रा 9 अगस्त को जम्मू कश्मीर से आरंभ होकर कन्याकुमारी तक निकाली जायेगी ।  जिसके अंतर्गत रविवार 4 सितंबर को उज्जैन में वाहन रैली के साथ यात्रा निकाली जाएगी जोकि दोपहर 12:00 बजे चामुंडा माता चौराहे से शहीद पार्क पुलिस कंट्रोल रूम होते हुए कीर्ति मंदिर में आम सभा के रूप में परिवर्तित हो जाएगी

राष्ट्रीय रथयात्रा ने राजस्थान से मध्यप्रदेश में 1 सितंबर को प्रवेश किया तथा 7 सितंबर को मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र के लिए रवाना होगी  ।राष्ट्रीय रथयात्रा का रात्रि विश्राम 1 सितंबर को मंदसौर , 2 सितंबर को इंदौर ,  4 सितंबर को उज्जैन ,  शाजापुर , 5 सितंबर को भोपाल , 6 सितंबर को बेतूल  तथा 7 सितंबर को छिंदवाड़ा में रहेगी । यात्रा के मार्ग में आने वाले जिला मुख्यालयों पर भारत-सरकार के नाम का ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन भेंट किया जाएगा तथा पत्रकार वार्ता आयोजित कर उद्देश्य की जानकारी से अवगत कराया जाए  ।