शासन से नहीं मिली मदद तो दिव्यांग को कॉलोनी के रहवासियों ने ही भेंट कर दी ट्राइसिकल



उज्जैन
। वैसे तो शासन की ओर से गरीबों और दिव्यांगों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है लेकिन कभी-कभी नियमों के चलते कुछ लोग योजनाओं से जिन वंचित रह जाते हैं और उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पाता। ऐसा ही कुछ इंदौर रोड स्थित त्रिवेणी हिल्स कॉलोनी में चौकीदार के दिव्यांग पुत्र के साथ भी हुआ लेकिन कहते हैं न जहाँ चाह वहां राह जब  कॉलोनी के रहवासियों को चौकीदार के  दिव्यांग पुत्र ने अपनी परेशानी बताई तब कॉलोनी के ही रहवासियों ने मानवता का परिचय देते हुए उसकी मदद कर दी। दरअसल इंदौर रोड स्थित त्रिवेणी हिल्स कॉलोनी में चौकीदार का दिव्यांग पुत्र देवांशु जोशी पढ़ाई में काफी अच्छा है और हमेशा ही अच्छे अंको से उत्तीर्ण होता आ रहा है उसी के चलते उसने शासन की योजना  के अंतर्गत ट्राईसाईकिल के लिए आवेदन किया था लेकिन  नियमों के चलते बार-बार आवेदन करने पर भी उसे योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था इसलिए वह स्कूल न जाकर प्राइवेट ही परीक्षा की तैयारी कर रहा है लेकिन जब उसने कॉलोनी के रहवासियों को अपनी  परेशानी बताई तब नवरात्रि के दौरान रहवासियों ने अपनी समिति नवदुर्गा गरबा मंडल के माध्यम से  देवांशु जोशी को ट्राईसाईकिल भेंट कर उसकी परेशानी का समाधान कर दिया।
 इस दौरान कॉलोनी के वरिष्ठ नागरिक व रहवासी  गण उपस्थित रहे। और उन्होंने माताजी से देवांशुु के उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं देवांशु ने भी कॉलोनी वासियों का आभार माना।