बाल कलाकार कु. देवयानी गौड़ बेस्ट एसप्रिंग कथक आर्टिस्ट के अवार्ड से सम्मानित

 ऐसे बच्चों को देख लगता है कि हमारी संस्कृति सुरक्षित हाथों में है-सुधा चंद्रा

 

उज्जैन। ऐसे छोटेेे बच्चों को देख मुझेे खुशी होती है और लगता है कि हमारी यह संस्कृति सुरक्षित हाथों मेंं है। यह बात प्रसिद्ध बॉलीवुड कलाकार और नृत्यांगना सुधा चंद्रा ने महाराष्ट्र


के गोंदियाा में संस्था प्रयास एंटरटेनमेंट इंटरनेशनल अचीवर्स अवॉर्ड के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में कहीं।

संस्थान प्रयास इंटरटेनमेंट द्वारा इंटरनेशनल अचिवर्स अवार्ड 2022 का मुख्य आयोजन गोंदिया (महाराष्ट्र) मे किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रसिध्द बॉलीवुड ऐक्ट्रेस सुधा चंद्रन के हाथो उज्जैन की बाल कलाकार कु. देवयानी गौड़ को बेस्ट एसप्रिंग कथक आर्टिस्ट के अवार्ड से सम्मानित किया गया । देवयानी सुविख्यात अंतरराष्ट्रीय कथक नृत्यांगना डॉ खुशबू पांचाल जी की शिष्या हैं, एवं  विगत 5 वर्ष से उनसे शास्त्रीय नृत्य की शिक्षा ले रही हैं, देवयानी पहले भी कई  बड़े मंचों पर अपनी प्रस्तुति दे चुकी है, देवयानी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपनी गुरु डॉ खुशबू पांचाल  और अपने माता-पिता राजेंद्र सिंह गौड़, अमिता गौड़ को दिया ।