दवा बाजार के सार्वजनिक रास्ते पर कब्जा कर किया निर्माण ,अवैध दुकान से होगी करोड़ो की कमाई


उज्जैन।
गिरिराज कन्स्ट्रक्शन द्वारा दवा बाजार में सुपर बिल्ड अप एरिया  में  जिसका उपयोग जन सामान्य के  लिये होता है उस क्षेत्र मे अतिक्रमण कर अवैध तरीके से दुकानों का निर्माण किया जा रहा है ।उक्त अवैध निर्माण की शिकायत  दवा बाजार के मेडिकल व्यापारियों ने नगर निगम उज्जैन ओर जिला कलेक्टर को की थी। शिकायत करे लगभग 6 महीने के ऊपर हो गए हैं। 

 लेकिन  दवा बाजार के भूखंड क्रमांक 87. 87/1, 87/2, 87/3  के बिल्डअप ऐरिया प्रथम मंजिल पर गिरिराज कन्स्ट्रक्शन  एवं उसके भागीदारों  फर्म द्वारा अवैध रूप  से प्लाई व शटर लगाकर स्थायी तौर पर कब्जा कर लिया।

 वही व्यपारियो की शिकायत पर नगर निगम ने अवैध दुकानों को  तोड़ने की कार्यवाही भी पूरी कर ली थी। लेकिन  अतिक्रमण वाली गैंग को शैलेश ओर दिनेश वियानी द्वारा सेटिंग कर गैंग को वापस लौटा दिया । 

उक्त अवैध निर्माण दुकानों में से कुछ दुकानों व बेचा जा चुका है।  सूत्रों से मिली जानकारीनुसार कुछ दुकान की रजिस्ट्री भी परिवार वालो के नाम से  हो गई हैं जो कि अवैध है। क्योंकि जिसने ये दुकान विक्रय की है उसका मालिकाना हक भी नही है । उक्त अवैध दुकानों को बेच कर लगभग 4 करोड़ की कमाई होनी है । अब इसमें किस किस का भला होने वाला है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। अगले अंक में करेंगे प्रकाशित, कि क्यो नही हो रही है अवैध दुकानों को तोड़ने की कार्यवाही।