ब्राह्मण महासम्मेलन एवं विराट विप्र जन सभा का आयोजन कि जाने का निश्चय किया गया है। इस


 भगवान श्री परशुराम की कृपा से दिनांक 7 अप्रेल 2023 को स्थान (भेल दशहरा मैदान, भोपाल) (समय दोप. 2 बजे) भोपाल में ब्राह्मण महासम्मेलन एवं विराट विप्र जन सभा का आयोजन कि जाने का निश्चय किया गया है। इस महा सम्मेलन में राष्ट्रीय स्तर एवं मध्यप्रदेश सहित विभिन्न राज्य स्तरीय सक्रिय 200 ब्राह्मण संगठन एक मंच पर एकत्रित होंगे। इस अभूतपूर्व महासम्मेलन एवं विराट विप्र जन सभा में ब्राह्मण समाज की वर्तमान ज्वलन्त समस्याओं के समाधान के सम्बन्ध में व्यापक विचार-विमर्श कर समुचित निर्णय लिये जावेंगे। ब्राह्मण समाज के सम्मान एवं अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु समस्त ब्राह्मण संगठनों द्वारा एक ही मंच से अपनी 11 सूत्रीय मांगों के संबंध में आवाज बुलन्द की जावेगी। एक मतेन 11 सूत्रीय माँग-पत्र केन्द्र एवं राज्य सरकार को सौंपकर सभी न्यायोचित माँगों को यथा शीघ्र पूर्ण करने हेतु पुरजोर माँग की जावेगी । अतः आप सभी ब्रह्म संगठनों तथा सम्माननीय विप्र बन्धुओं से अनुरोध है कि ब्राह्मण समाज के अस्तित्व, सम्मान, एकता एवं अखण्डता की सुरक्षा तथा शोषण से मुक्ति सुनिश्चित करने हेतु इस अभूतपूर्व ब्राह्मण महा सम्मेलन एवं विराट विप्रजन सभा में अनिवार्य रुप से 'सम्मिलित होने की कृपा करें। आदरणीय बन्धुओं, अब समय आ गया है कि हम एकजुटता में बँधकर एक बैनर, एक झण्डा, एक मिशन एक नेतृत्व तथा एक नारे के साथ परस्पर सामंजस्य एवं ब्राह्मण एकता का प्रदर्शन कर भगवान श्री परशुराम की क्रांतिकारी शक्ति से सम्पन्न होने का परिचय दें । आईये हम सब विराट महासम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लें। जय श्री परशुराम जय ब्राह्मण एकता