एक दिवसीय जैविक हाट बाजार कार्यशाला संपन्न

जैविक सामग्री अपनाने से बीमारियां हो जाएगी फुर्र 


नीलगंगा स्थित हाट बाजार परिसर में हुआ आयोजन 

उज्जैन। गुरुवार को एक दिवसीय जैविक हाट बाजार कार्यशाला संपन्न हुई ।जिसमें जैविक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुरुवार को संभागीय हाट बाजार हरी फ़ाटक ब्रिज के समीप नीलगंगा के हाट बाजार परिसर में उद्यानिकी विभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला उद्यानिकी उपसंचालक पी एस कनेल ने जानकारी देते हुए बताया कि एकदिवसीय जैविक हाट बाजार कार्यशाला मैं 60 कृषकों को कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया गया और 20 कृषकों को जैविक एवं प्राकृतिक खेती से लेकर प्रसंस्करण की जानकारी मुहैया कराई गई । 

सब्जी ,फल , मसाले इत्यादि उत्पादकों के स्टाल भी हाट बाजार परिसर में लगाए गए ।जैविक खेती एवं जैविक उत्पादन का उपयोग करने से उपभोक्ताओं को खतरनाक बीमारियों से भी छुटकारा प्राप्त हो सकेगा। इस संबंध में विशेष जानकारियां साझा की गई ।कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष कमला कुंवर देवड़ा, एवं संयुक्त संचालक उद्यान आशीष कुमार कनेल, सहित वैज्ञानिक  आर पी  शर्मा, प्राकृतिक खेती सलाहकार मारुती माने एवं बीएस जमरा उपसंचालक परियोजना सहित उद्यानिकी विभाग के उपसंचालक पी एस कनेल विशेष तौर पर मौजूद रहे।