लाला अमरनाथ की स्मृति में अखिल भारतीय टेपा सम्मेलन का आयोजन


उज्जैन। मूर्ख दिवस अखिल भारतीय टेपा सम्मेलन 1 अप्रैल 2023 टेपा सम्मेलन में प्रसिद्ध हास्य अभिनेता उदयदहिया एवं प्रख्यात हास्य व्यंग्य कवि मचायेंगे धूम भूर्ख दिवस पर 1 अप्रैल को कालिदास अकादमी में 51वें अखिल भारतीय टेंपा सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रसिद्ध हास्य अभिनेता उदयदहिया (मुंबई) आकर्षण का केन्द्र होंगे एवं देश के प्रसिद्ध हास्य व्यंग्य कवि कॉवकॉव सम्मेलन में अपनी रचनाओं से धूम मचायेंगे। अखिल भारतीय टेपा सम्मेलन के सचिव श्री मनीष शर्मा एवं स्वागताध्यक्ष श्री ओम अमरनाथ खत्री ने चर्चा के दौरान बताया कि इस वर्ष 51 वे टेपा सम्मेलन 'टेपा का आनंद महोत्सव' के रूप में आयोजित किया जा रहा है। प्रख्यात समाजसेवी स्व. लाला अमरनाथ और टेपा के संस्थापक-अध्यक्ष डा शिव शर्मा जी की स्मृति को समर्पित इस वर्ष कैटेपा सम्मेलन के मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री डा. मोहन यादव होंगे। टेपासम्मलेन में महापौर श्री मुकेश टटवाल, कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री रवि भदौरिया, बार एसोशियेशन अध्यक्ष श्री अशोक यादव एलआईसी शाखा प्रबन्धक श्री दीपक विजयवर्गीय, आईएमए के अध्यक्ष डा. विजय अग्रवाल, समाजसेवी शैलेश कलवाडिया, नेता प्रतिपक्ष श्री रवि राय आदि को टेपा अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है । सम्मेलन की अध्यक्षता विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा करेंगे। 51 वे टेपा सम्मेलन में राधा लाला अमरनाथ स्मृति टेपा सम्मान प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय स्टैंडअप कॉमेडियन और हास्य अभिनेता उदयदहिया को प्रदान किया जाएगा। टेपा सम्मेलन में पंडित सूर्यनारायण व्यास स्मृति टेंपा सम्मान कवि सुदीप भोला को सादीपनी न्यास टेपा सम्मान कवि श्री सुरेश अलबेला को रंगकमी भगवती शर्मा स्मृति देपा सम्मान कवयित्री सपना सोनी को स्व रणछोड़सिंह आजना स्मृति देपा सम्मान कवि अशोक नागर को और स्व. किशनलाल जायसवाल स्मृति देपा सम्मान हास्य कवि सुरेन्द्र सर्किट को प्रदान किया जाएगा |टेपा सम्मलेन में मीडिया को प्रदान किये जाने वाले सम्मान के अंतर्गत पत्रकार मानसिंह बैस स्मृति पत्रकारिता सम्मान, फोटो जर्नलिस्ट श्री गोविन्द प्रजापति को स्व सत्यनारायण गोयल स्मृति सम्मान पत्रकार श्री रवि चंद्रवशी की एड्वोकेट आनस्वरूप श्रीवास्तव स्मृति सम्मान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार श्री जितेन्द्र सिंह ठाकुर को एव स्व, कन्हैयालाल भूतडा स्मृति सम्मान वरिष्ठ पत्रकार श्री धर्मेन्द भाटी को प्रदान किया जा. रहा है। देपा सम्मेलन में गणेश चिन्तामण शास्त्री पंडा नाहरवाला स्मृति टेंपा सम्मान ख्यात कलाकार अब्दुल गबूर को एवं स्वः आरक्षक आशा दस स्मृति टेपा सम्मान तो सोनिया नाग को प्रदान किया जाएगा। टेपा कला संकेत सम्मान प्रख्यात चित्रकार श्री ब्रज खरे को प्रदान किया जा रहा है । टेपा टोपकवि सम्मेलन में जो प्रसिद्ध कवि सम्मिलित हो रहे हैं उनमें सुरेश अलबेला [ मुंबई ] सुदीप भोला | नई दिल्ली कवयित्री सपना सोनी | दौसा राजस्थान ], अशोक नागर [ शाजापुर ] और सुरेन्द्र सर्किट | उज्जैन ] सम्मिलित है। टेपा स्पट, प्रशस्ति वाचन, टेपाचिल्मीमुकदमे चलेंगे और 1 अतिथियों को टैपा वेशभूषा पहनाई जायेगी। टेपा सम्मेलन के सूत्रधार प्रसिद्ध कवि श्री दिनेश दिग्गज एवं अशोक भाटी एवं सहयोगी कुलदीप रंगीला, सुश्री प्रेमशीला श्रीवास्तव है। संगीत निर्देशन योगेश यादव एवं वेशभूषा का जिम्मा श्री अब्दूल गयूर का रहेगा। कला संयोजक प्रख्यात कार्टूनिस्ट देवेन्द्र है। टेपा स्वागत नृत्य डा. हरीश पोत्दार प्रस्तुत करेंगे। ध्वनि संयोजन का जिम्मा फेमस रेडियो का रहेगा। टेपा सम्मेलन की प्रबन्ध टीम में दीपक शर्मा, अविनाश गुप्ता (रिंकू) विशाल हाडा, मंजीत सिंह, शकील खान, आशीष उपाध्याय मुकेश जोशी, दीनदयाल बडोदिया, भूपेन्दभूतडा, राजू भार्गव, परेश नीमा राबिनचौपड़ा, विवेक जायसवाल, जगदीश ललावत, गोविन्दगुरु नीलेश योगी, धर्मेन्द्र ठाकुर मनेन्द्रसिंह सिकरवार, सुभाष यादव संचित शर्मा, प्रतीक जैन, संजय तोमर अब्दुल हाई. सुरेन्द्रसिंह, अनिल कुरेल, विशाल चौरसिया, शिवेन्द्रसिंह, अभिषेक निगम, विश्वेन्द्र सिंह, विवेक माहूरकर, तरुण अग्रवाल, डा. सादिक मन्सूरी, सचिनकासलीवाल, आभास उपाध्याय, भगवान सिंह आंजना दिनेश अनल आदि सम्मिलित है। स्वागत समिति में राजशेखर व्यास योगेश शर्मा, सुमित नारंग, आशीष शर्मा, प्रवीण वशिष्ठ, कुलभूषणजुनजा, अतुल धीरज जैन, अफसर पटेल, महेन्द्र यादव, धर्मेन्द्र गुप्ता है। 31/03/2023 टेपा सम्मेलन 8.00 बजे प्रारम्भ होगा। आयोजन श्रोता दर्शकों के लिये निःशुल्क रहेगा।