राज्यपाल द्वारा सम्मानित हुई उज्जैन की मेहरान जाफरी


भोपाल । आदरणीय राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल द्वारा उज्जैन की कु. मेहरान जाफरी पिता श्री ज़ुलफैज़ अली जाफरी को राजभवन भोपाल में सम्मानित किया गया। मेहरान को यह सम्मान पूर्व में प्राप्त उपलब्धियां और सामाज सेवा के कार्यों में उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए प्राप्त हुआ। सोमवार को राजभवन में राज्य के राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त और राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस में भागीदारी कर चुके स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव , उच्च शिक्षा के सी गुप्ता जी, प्रमुख सचिव राजभवन डी पी आहूजा जी, एनएसएस रीजनल डायरेक्टर डॉ. अशोक श्रोती, राज्य NSS अधिकारी श्री आर. के. विजय, युवा अधिकारी भारत सरकार श्री रकजकुमार वर्मा उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन NSS कार्यक्रम अधिकारी एवं ETI ट्रेनर राहुल सिंह परिहार द्वारा किया गया। इसके पूर्व भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा कुमारी मेहरान जाफरी  को आदरणीय पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा वर्ष 2020 में राष्ट्रीय एन. एस. एस पुरस्कार (National NSS Award ) से सम्मानित किया जा चुका है। मेहरान जाफरी को शिक्षा के साथ समाज सेवा एवं राष्ट्रनिर्माण के क्षेत्र में किये गए उत्कृष्ट कार्यों व उपलब्धियों के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य स्तरीय पुरस्कार 2015 - 16  और विक्रम विश्विद्यालय  द्वारा विक्रम अवार्ड 2018 से सम्मानित किया जा चुका है। वर्ष 2016 में राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस परेड शिविर दिल्ली (RDC) में भी भागीदारी कर मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी है।