20 दिसंबर तक चलेगा- मेला व्यापारी कर रहे थे अवधि बढ़ाने की मांग
उज्जैन। शिप्रा तट पर आयोजित कार्तिक मेले के आखिरी दिनों में लोगों की भीड़ बढ़ गई थी। शनिवार को कार्तिक मेले का समापन होना था, लेकिन आखिरी दिनों में उमड़ती भीड़ को देखते हुए नगर निगम ने इसे 6 दिन के लिए और बढ़ा दिया। मेला व्यापारी भी अवधि बढ़ाने की मांग कर रहे थे।
उल्लेखनीय है की शिप्रा नदी के तट पर हर साल कार्तिक पूर्णिमा से एक माह के लिए मेला लगता है। इसकी अवधि 14 दिसंबर को पूरी हो गई। कल शाम मेला मंच पर समापन समारोह भी रखा गया। मेला व्यवसायी भीड़ को देखते हुए नगर निगम से इसकी अवधि बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इस पर नगर निगम ने 6 दिन की अवधि बढ़ाने की मंच से घोषणा की और अब कार्तिक मेला 20 दिसंबर तक चलेगा। निगम में राजस्व समिति के प्रभारी रजत मेहता ने बताया कि नगर निगम को कार्तिक मेला आयोजन से इस बार करीब डेढ करोड़ रूपए की आय हुई है। अवधि बढऩे से मेले के व्यापारी खुश है और लोग भी मेले में बड़ी संख्या में पहुंच कर झूले, मनोरंजन के साधन और खाने-पीने का लुत्फ उठा रहे हैं।