किर समाज उत्थान समिति के वर्तमान अध्यक्ष व स्वघोषित अध्यक्ष के बीच नूरा कुश्ती

उज्जैन। प्रगतिशील किर समाज उत्थान समिति के वर्तमान अध्यक्ष तेजू लाल पिता रामचंद्र चाँदने ने समाज के वरिष्ठ लोगों के साथ मिलकर पत्रकारवार्ता लेकर पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि वे वर्ष 2023 से 2026 तक के लिए अध्यक्ष निर्वाचित किए गए हैं , हमारी संस्था के सभी निर्वाचित पदाधिकारी के द्वारा निर्वाचन के बाद सहायक पंजीयक कार्यालय में नियम अनुसार विधिवत जानकारी प्रस्तुत कर दी गई थी ।        किंतु समाज के कतिपय लोगों के सहयोग से प्रकाश


सिंह पिता फूल सिंह वीजावत निवासी हामू खेड़ी ने स्वयं को स्वनामधन्य अध्यक्ष घोषित करके समाज में भ्रांति फैलाने के , , समाज के श्री राम मंदिर में संचालित हो रहे वेद विद्यालय को अनुबंध की अवधि समाप्त होने के पूर्व ही भवन रिक्त करने का नोटिस जारी करने के साथ ही सहायक पंजयक फॉर्म्स एवं संस्थाएं के कार्यालय में विभाग को वार्षिक सम्मेलन एवं निर्वाचन बताकर स्वयं को स्वनाम धन्य अध्यक्ष तथा अन्य 10 लोगों को पदाधिकारी बनने की भ्रामक जानकारी देकर गुमराह करने का प्रयास किया गया है ।प्रकाश सिंह विजावत एवं उनके साथियों के द्वारा सहायक पंजायक कार्यालय में गलत जानकारी प्रस्तुत की गई है ।इस आधार पर अधिनियम की धारा 38 की उप धारा 2 के अधीन विभाग द्वारा इन पर कार्रवाई की जाए तथा उनके समस्त साथियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किए जाने की बात कहीं।