शासन से नहीं मिली मदद तो दिव्यांग को कॉलोनी के रहवासियों ने ही भेंट कर दी ट्राइसिकल
उज्जैन । वैसे तो शासन की ओर से गरीबों और दिव्यांगों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है लेकिन कभी-कभी नियमों के चलते कुछ लोग योजनाओं से जिन वंचित रह जाते हैं और उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पाता। ऐसा ही कुछ इंदौर रोड स्थित त्रिवेणी हिल्स कॉलोनी में चौकीदार के दिव्यांग पुत्र के साथ भी हुआ लेकिन …
